Left-arm spinner Shahbaz Nadeem revealed details of his conversation with former captain Mahendra Singh Dhoni after India beat South Africa at JSCA Stadium Complex in Ranchi on Tuesday. Dhoni was pictured inside Team India’s dressing room, having a chat with Nadeem, who took his maiden bow at the age of 30. Nadeem had a memorable debut as he scalped four wickets in the match and also affected a brilliant run-out.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल कर 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया था। इस मैच के दौरान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ नजर आए। टीम की जीत से धोनी बेहद खुश दिखे। हालांकि दर्शक उन्हें नहीं देख पाए, लेकिन मैच के बाद वायरल हुई तस्वीरों के जरिए साफ हुआ कि धोनी भी मैच के दौरान मौजूद थे। एक तस्वीर स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम के साथ भी वायरल हुई जिसमें धोनी शाहबाज को कुछ समझाते नजर आए। धोनी ने उन्हें क्या समझाया, इसका खुलासा शाहबाज ने खुद टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए किया।
#ShahbazNadeem #MSDhoni #RanchiTest